UP में बनेगा नया शहर, होगा नोएडा जैसा, जानें कब से शुरू होगा निर्माण

Kamal Singh
2 Min Read

UP में बनेगा नया शहर, होगा नोएडा जैसा, जानें कब से शुरू होगा निर्माण

UP सरकार ने अनेक एक्सप्रेसवे के किनारे नये औद्योगिक शहरों का विकास करने का प्लान बनाया है जो कि विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देगा। ये शहर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश में अन्य अक्षरशामक एक्सप्रेसवे जैसे कई मार्गों के पास बनाए जा रहे हैं।

इन शहरों के निर्माण में सरकार ने व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे औद्योगिक पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, व्यावसायिक और आवासीय योजनाओं के लिए निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी है। इन नए नगरों के विकास से साथ ही प्रदेश के पुराने नगरों पर बढ़ते बोझ को कम करने में भी मदद मिलेगी।

इन नए शहरों के निर्माण से संबंधित अन्य उपायों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में झांसी के पास लगभग 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नये औद्योगिक नगर की घोषणा की है। इसके अलावा, ललितपुर में उत्तर प्रदेश का पहला फार्मास्युटिकल पार्क भी बनाया जाएगा।

इस प्रकार, UP सरकार ने कई बड़े उद्योगों के विकास में काम कर रही है, जैसे कि रिवॉल्वर फैक्ट्री, प्लास्टिक फैक्ट्री, स्टील रोलिंग मिल, मेगा फूड पार्क, बल्क ड्रग पार्क, प्लास्टिक पार्क, चारकोल प्लांट, अमूल प्लांट, टेक्सटाइल पार्क, ग्रीन अमोनिया प्लांट, एथनॉल और डिस्टिलरी प्लांट, फार्मास्युटिकल पार्क, और इंडस्ट्रियल कॉरीडोर। ये प्रोजेक्ट्स UP के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Share This Article
मेरा नाम कमल सोनी है में सिरसा जिला का रहने वाला हु , पिछले 3 साल से डिजिटल मीडिया में मेरा अच्छा अनुभव रहा है, पहले में बड़े बड़े न्यूज़ पोर्टलों पर काम का चूका हूँ. वर्तमान में में 2nd ladies पर काम कर रहा हूँ. यहां में सरकारी योजना, हरियाणा न्यूज़, वायरल आदि खबरों को आप तक पहुँचाने का काम करता हूँ. आशा करता हूँ की आपको मेरे आर्टिकल पसंद आते होंगे। ऐसे ही हमारे पोर्टल से जुड़कर हमे प्यार जताते रहें।
Leave a comment